8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाशिये पर है तेतरिया गांव

जोरी : छोटानागपुर की रत्न गर्भा धरती पर अवतरित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांति दूत, शिक्षाविद, सामाजिक हित चिंतक बाबू राम नारायण सिंह की जन्म स्थली आज उपेक्षित है. श्री सिंह के जन्म स्थली हंटरगंज प्रखंड का तेतरिया गांव है. उक्त बातें राम नारायण उच्च विद्यालय हंटरगंज के पूर्व प्रधानाध्यापक सह बिहार के औरंगाबाद जिला […]

जोरी : छोटानागपुर की रत्न गर्भा धरती पर अवतरित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांति दूत, शिक्षाविद, सामाजिक हित चिंतक बाबू राम नारायण सिंह की जन्म स्थली आज उपेक्षित है.

श्री सिंह के जन्म स्थली हंटरगंज प्रखंड का तेतरिया गांव है. उक्त बातें राम नारायण उच्च विद्यालय हंटरगंज के पूर्व प्रधानाध्यापक सह बिहार के औरंगाबाद जिला के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह चौहान ने अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान कही.

श्री चौहान बाबू राम नारायण सिंह की जन्म स्थली को नमन करने तेतरिया आये, तो वहां की स्थिति को देख कर अवाक रह गय़े उन्होंने कहा कि बाबू राम नारायण सिंह विभूति थ़े उनको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने छोटानागपुर केसरी के उपाधि से विभूषित किया था. उनके नाम पर हंटरगंज प्रखंड का नाम बदल कर झारखंड सरकार ने राम नारायणपुर किया.

तथा उनके जन्म स्थान को गौरवान्वित करने के लिए तेतरिया गांव का चयन आदर्श ग्राम के रूप में किया गया. लेकिन आज तक यह घोषणा सरकारी संचिकाओं में धूल फांक रही है.

इस संबंध में गांव के ही हरि मोहन सिंह, पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह, वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार, शिक्षक प्रमोद सिंह, श्रीनाथ सिंह, धनंजय सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश आदि ने कहा कि सरकार द्वारा गांव को आदर्श गांव के रूप में घोषित किये जाने के बाद गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, जन्मस्थली पर स्मारक बनाने, गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, वाचनालय, पुस्तकालय, सामुदायिक सभा भवन बनवाने, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन बनाने की योजना थी. लेकिन आज तक यह गांव उपेक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें