रामगढ़ : नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली के प्रचार-प्रसार को लेकर शनिवार को सांसद यशवंत सिन्हा ने रामगढ़ में रोड शो किया. उनके नेतृत्व में भाजपा के नेता रामगढ़ की सड़कों पर उतरे और लोगों से रैली में भाग लेने के लिए रांची चलने का आह्वान किया.
रैली में सांसद खुली जीप पर सवार थे. उनके साथ पूर्व विधायक शंकर चौधरी व यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा भी थे. जीप के आगे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से व पैदल चल रहे थे. रोड शो के माध्यम से लोगों के बीच विजय संकल्प रैली में आने का निमंत्रण पत्र बांट कर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की गयी.