14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बेबाकी से बात रखने की थी क्षमता’

नवादा : प्रखर वक्ता, बेबाकी से बात क हने की क्षमता, परायों से भी अपनापन ही हरिद्वार सिंह की विशेषता रही. ये बातें प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहीं. मौका था जिला शिक्षक संघ भवन में संघ की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा का. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला कमेटी […]

नवादा : प्रखर वक्ता, बेबाकी से बात क हने की क्षमता, परायों से भी अपनापन ही हरिद्वार सिंह की विशेषता रही. ये बातें प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहीं. मौका था जिला शिक्षक संघ भवन में संघ की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा का.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला कमेटी ने अपना बेहतरीन साथी खोया है. अब हम सबको मिल कर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना है. कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले के कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. शिक्षक, कर्मचारी, राजनीतिक दलों के नेता, विभिन्न संगठनों के प्रमुख भी शोक सभा में शामिल होकर स्व सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.

प्रधान सचिव ब्रज किशोर सिंह ने राज्य अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया व अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपने साथी व अग्रज को खो दिया है.

श्रद्धांजलि सभा में अराजपत्रित शिक्षक संघ के जगदीश सिंह, विजय कुमार सिंह, गोपाल शरण, पेंशनर समाज के सदानंद प्रसाद, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, सचिव चंदेश्वर प्रसाद व राम वरण प्रसाद, कैमूर के सेवानिवृत्त डीइओ योगेंद्र शर्मा, रालोसपा के इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, मोहन चंद्रवंशी, अनिल सिंह, जदयू के मुकेश विद्यार्थी, पूर्व महासचिव मनोहर पासवान, वरीय नागरिक संघ के श्रीनंदन शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अयोध्या पासवान, छोटे लाल आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें