11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष में लोगों को मिलेगा अनोखा तोहफा

नवीनगर : अति उग्रवादग्रस्त नवीनगर प्रखंड के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं. यहां के लोगों को नववर्ष 2014 में प्रबुद्ध समाजसेवी पंकज कुमार सिंह के प्रयास से बेहतरीन तोहफा प्राप्त होने वाला है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वैसे छात्र-छात्राएं जो बीएड करने के लिए विभिन्न शहरों की खाक छान रहे हैं इनके लिए […]

नवीनगर : अति उग्रवादग्रस्त नवीनगर प्रखंड के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं. यहां के लोगों को नववर्ष 2014 में प्रबुद्ध समाजसेवी पंकज कुमार सिंह के प्रयास से बेहतरीन तोहफा प्राप्त होने वाला है.

शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वैसे छात्र-छात्राएं जो बीएड करने के लिए विभिन्न शहरों की खाक छान रहे हैं इनके लिए यह तोहफा एक वरदान साबित होगा. अब वह दिन दूर नहीं जब अपने ही शहर नवीनगर के चंद्रगढ़ में बीएड की शिक्षा मिल सकेंगी.

बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद, पटना के पूर्व अध्यक्ष रहे गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह की भव्य स्मृति समारोह कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने महान सपूत गुप्तेश्वर सिंह को नमन करते हुए कहा कि नवीनगर की धरती पर बीएड कॉलेज की स्थापना हो चुकी है.

भवन निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी श्री सिंह के प्रयास से चंद्रगढ़ गांव में ही गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, नंद किशोर नारायण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की स्थापना के साथ शिक्षण कार्य जारी है. उन्होंने कहा अशिक्षा के कारण ही उग्रवाद पनप रहा है. लोग शिक्षित होंगे, तभी उनकी प्रगति होगी. शिक्षा ही समाज और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसित करता है. यह एक अनमोल धन है. इसे कोई छीन नहीं सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें