जमशेदपुर: विद्यालयों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त होगी. जिला शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसके लिए अभियान शुरू किया. अभियान के पहले दिन जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) अभय शंकर ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर जिले के सभी बीपीओ, जेइ, बीआरपी व सीआरपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में प्रत्येक विद्यालय में शौचालय और हमेशा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है. जिस स्कूल में किसी कारण शौचालय बंद हैं, उन्हें चालू कराना है.
उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से नहीं लेनेवालों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने बताया कि शौचालय या चापाकलों की आवश्यकतानुसार विद्यालय मरम्मत अनुदान कोष से मरम्मत करायी जायेगी. रख-रखाव अनुदान से शौचालय की सफाई करानी है. यह अभियान 24 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत दो जनवरी को हर विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. तीन जनवरी को हर प्रखंड में एसएमसी अध्यक्ष के साथ बैठक और फिर हर तीन दिन पर अभियान की समीक्षा की जायेगी. बैठक में एडीपीओ प्रकाश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.