सिलीगुड़ी: हुगली डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एंड वूमेन फिटनेश एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 53वें वेस्ट बंगाल स्टेट सीनियर बॉडीबिल्डिंगएंड फिटनेश चैंपियनशिप 2013 में दाजिर्लिंग जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के 13 खिलाड़ी भाग लेंगे.
चैंपियनशिप 28 दिसंबर से शुरू होगा. जिसका फाइनल 29 दिसंबर को होगा. चैंपियनशीप में भाग लेने वाले खिलाड़ी शुक्रवार की रात ही कोलकाता के लिए रवाना हो गये.
उक्त बाते एसोसिएशन के सचिव शुधांसु कुमार ने कहीं. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उक्त चैंपियनशीप में राज्य की अलग-अलग जिलों की टीमें भाग लेंगी.