मोतिहारीः सीमाई क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी में शामिल उर्वरक विक्रेताओं पर कृषि महकमा ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. जांच मे मिली अनियमितता को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार वाजपेयी ने रक्सौल के हवाई अड्डा स्थित श्री राम कृषि सेवा केंद्र के प्रो. विनोद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बीएओ को दिया है. यह कार्रवाई निरीक्षण के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया खाद की बिक्री एवं निरीक्षण के मौके पर पदाधिकारी के समक्ष आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने में अनाकानी करने का आरोप है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएओ श्री वाजपेयी ने उक्त दुकान के गोदाम को सील कर दिया है. जानकारी देते हुए डीएओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यूरिया की बिक्री तीन 78 रुपये में करते पाया गया जबकि यूरिया अधिक से अधिक 320 रुपये तक ही करना है. कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं को चिह्न्ति कर कार्रवाई होगी. छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. सभी बीएओ को भी संबंधित प्रखंडों में जांच कर कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.