20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में घटी उपस्थिति

समस्तीपुरः कई दिनों से जारी शीतलहर का कहर शुक्रवार को जारी रहा. सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय जाने वाले बच्चों की बढ़ गयी है. बच्चे बड़ी मुश्किल से स्कूल जा रहे हैं. ठंड को लेकर शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को बंद करने का आदेश अब तक जारी नहीं किया है. साथ ही निजी विद्यालय संचालक भी […]

समस्तीपुरः कई दिनों से जारी शीतलहर का कहर शुक्रवार को जारी रहा. सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय जाने वाले बच्चों की बढ़ गयी है. बच्चे बड़ी मुश्किल से स्कूल जा रहे हैं. ठंड को लेकर शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को बंद करने का आदेश अब तक जारी नहीं किया है. साथ ही निजी विद्यालय संचालक भी अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है.

सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय नौ बजे से शुरू होता है. जबकि निजी विद्यालयों का संचालन सुबह करीब सात बजे से ही शुरू हो जाता है. कई निजी विद्यालयों में दो शिफ्टों में वर्ग का संचालन होने के कारण सुबह छह बजे से ही बस का इंतजार बच्चे करने लगते है.अभी ठंड का यह हाल है तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है.विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी नहीं होने से बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश दिख रहा है.शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालयों को बंद करने का आदेश डीएम द्वारा दिया जाता है.

डीपीओ एसएसए संजय कुमार ने कहा कि डीएम के आदेशानुसार विद्यालय बंद होगा. इसको लेकर विभाग द्वारा फाइल नहीं बढ़ाई गयी है. सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मो. आरिफ ने कहा कि ठंड का ऐसा ही प्रकोप रहा तो विद्यालय बंद करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सौरभ चौधरी ने कहा कि ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है. टेक्नोमिशन स्कूल के चेयरमैन एके लाल ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार विद्यालय बंद किया जायेगा. इधर, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव शिवचंद्र राय ने डीएम को आवेदन देकर अविलंब ठंड एवं पछिया हवा को देखते हुए सरकारी विद्यालय तत्काल प्रभाव से बंद करने या एक पाली में चलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें