13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने आने वाले दिनों में दिल्ली में मतदाताओं को जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाने और 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले ‘वोट फॉर मोदी, वोट फॉर स्ट्रांग इंडिया’ का संदेश फैलाने की आज घोषणा की.दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, ‘‘पार्टी ने सभी सातों लोकसभाओं में कार्यकर्ताओं की बैठक […]

नयी दिल्ली: भाजपा ने आने वाले दिनों में दिल्ली में मतदाताओं को जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाने और 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले ‘वोट फॉर मोदी, वोट फॉर स्ट्रांग इंडिया’ का संदेश फैलाने की आज घोषणा की.दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, ‘‘पार्टी ने सभी सातों लोकसभाओं में कार्यकर्ताओं की बैठक करने की और वार्ड स्तर पर युवकों और महिलाओं के सम्मेलन करने की योजना बनाई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के विकास के मॉडल और नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाने वाले विशेष अभियान किट भी बूथ स्तर पर वितरित किये जाएंगे.’’ गोयल ने कहा, ‘‘आगे की रणनीति तय करने के लिए जनवरी की शुरुआत में एक चिंतन शिविर लगाया जाएगा. युवाओं और महिलाओं के साथ ही वकीलों, सीए, डॉक्टर और शिक्षकों जैसे पेशेवर लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने बेवसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू इंडिया 272 कॉम’ की भी शुरुआत की है. लोग एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी पार्टी से जुड़ सकते हैं.

पार्टी 28 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में ‘अभिनंदन रैली’ आयोजित कर रही है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ सुषमा स्वराज, अरण जेटली, नितिन गडकरी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.चुनावों में समर्थन के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करने के मकसद से रैली आयोजित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें