13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को श्रमिक यूनियन: बाहरी नहीं,कर्मी ही होगा अध्यक्ष

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल और उनकी टीम के लोगों ने बगावती तेवर अपना लिया है. इन लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर रघुनाथ पांडेय के खिलाफ अपना बिगुल फूंक दिया है और घोषणा कर दी है कि वे लोग किसी भी हाल में बाहरी को यूनियन […]

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल और उनकी टीम के लोगों ने बगावती तेवर अपना लिया है. इन लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर रघुनाथ पांडेय के खिलाफ अपना बिगुल फूंक दिया है और घोषणा कर दी है कि वे लोग किसी भी हाल में बाहरी को यूनियन में जाने नहीं दिया जायेगा. यूनियन में बाहरी को इंट्री नहीं दी जायेगी.

कर्मचारी ही यूनियन के पदाधिकारी होंगे. इस प्रेस कांफ्रेंस में वीडी गोपाल कृष्णा, डिप्टी प्रेसिडेंट बीबी ठाकुर, उपाध्यक्ष आरके वाजपेयी, सहायक सचिव डीकेपी सिंह, कमेटी मेंबर मनीष दुबे, एसके झा, वाइपी सिंह समेत अन्य कई कमेटी मेंबर मौजूद थे. इन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि वे लोग नहीं चाहते कि इस बार किसी का को-ऑप्सन हो, लिहाजा हम लोग चाहते हैं कि यूनियन में वहीं पदाधिकारी बने, जो जुस्को का कर्मचारी है.

रघुनाथ या बाहरी को लाने का फायदा नहीं
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि रघुनाथ पांडेय को छह साल तक अध्यक्ष काफी सोचकर बनाया गया था, लेकिन रघुनाथ पांडेय ने निराश ही किया. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष नहीं रहे हैं, लेकिन फिर भी उनके पास मजदूरों के लिए समय नहीं है.

मेडिकल एक्सटेंशन, ग्रेड रिवीजन, नये बहाली जेएसडब्ल्यू समेत अन्य मसला का हल नहीं निकाला गया. रि-ऑर्गेनाइजेशन में मनमर्जी की गयी.

एजीएम में रघुनाथ को जाने से रोकेगी टीम
बीबी ठाकुर ने बताया कि एजीएम तीन जनवरी को बुलायी गयी है. रघुनाथ पांडेय ने गलत मंशा से अपने घर के पास साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में एजीएम करा रहे हैं. श्री ठाकुर ने बताया कि रघुनाथ पांडेय को किसी भी हाल में एजीएम में जाने नहीं दिया जायेगा क्योंकि वे अब अध्यक्ष नहीं रहे. उनका को-ऑप्सन अगर एजीएम में हो जायेगा तो निश्चित तौर पर वे चुनाव का सारा कार्यक्रम संचालित कर सकते हैं. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ही एजीएम का संचालन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें