9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 के हुए सलमान खान

बैक टू बैक वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर और दबंग 2 जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अभिनेता सलमान खान आज 48 साल के हो गए हैं. आज सलमान का जन्मदिन है. 27 दिसंबर, 1965 को जन्मे इस दबंग के पिता का नाम सलीम खान और उनकी मां का नाम सलमा है. सलमा (पुराना […]

बैक टू बैक वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर और दबंग 2 जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अभिनेता सलमान खान आज 48 साल के हो गए हैं. आज सलमान का जन्मदिन है.

27 दिसंबर, 1965 को जन्मे इस दबंग के पिता का नाम सलीम खान और उनकी मां का नाम सलमा है. सलमा (पुराना नाम सुशीला चरक) सलमान के पिता सलीम खान की पहली पत्नी हैं, जबकि सलीम खान की दूसरी शादी भी हुई है. उनकी दूसरी पत्नी तथा सलमान की सौतेली मां का नाम हेलेन है. इन दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया है. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान के दादा अफगानिस्तान में रहते थे. वे बाद में वहां से भारत आकर मध्यप्रदेश में बस गए।सलमान खान के दादा के साथ उनके बेटे भी यहीं थे और इसी राज्य के इंदौर शहर में सलमान खान का जन्म हुआ. इंदौर जिसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है.

सोमी अली, संगीता बिजलानी, एश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ सलमान के प्रेम प्रसंगों की काफी चर्छा हुई. सलमान ने अब तक शादी नहीं की है. वो हिंदुस्तान के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहलाते हैं.

सलमान ने मैंने प्यार किया फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा, उसके बाद साजन, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करण अर्जुन, जीत, जुडवां, प्यार किय तो डरना क्या, हम साथ साथ हैं, हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम जैसी सुपरहिट फिल्में दी. 2002 से लेकर 2005 तक सलमान की करीब दर्जन भर फिल्में बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं.

बीच में तेरे नाम और मुझसे शादी करोगी ने थोड़ा राहत दिया, पर फ्लॉप का सिलसिला रुका नहीं. सन 2005 में रिलीज मैंने प्यार क्यों किया और नो इंट्री जैसी फिल्मों ने सलमान के डूबते कैरियर को सहारा दिया. रही सही कसर 2007 में रिलीज पार्टनर ने पूरा कर दिया. फिल्म में सलमान और गोविंदा की केमेस्ट्री की हर किसी ने तारिफ की.2008 में रिलीज गॉड तुस्सी ग्रेट हो और युवराज जैसी फ्लॉप फिल्में फिर से सलमान ने दी.

2009 के ईद और दशहरे पर रिलीज वांडेट से सलमान ने एक एक्शन हीरो के रुप में बॉलीवुड में वापसी की. पहले सलमान ने ऐसे स्टंट किए नहीं थे इसलिए लोगों को सलमान का ये रुप काफी भाया. 2010 में रिलीज दबंग से सलमान ने सौ करोड़ी क्लब में इंट्री मारी. उसके बाद सलमान ने पिछे मुड़कर देखा ही नहीं. रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर और दबंग 2 ने भी सौ करोड़ का आंकड़ा छुआ. अगले महिने गणतंत्र दिवस पर सलमान की जय हो रिलीज हो रही है. दर्शक बेसर्बी से इस फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं.

विवादों से भरा रहा है सलमान का जीवन

सलमान खान ने स्क्रीन पर भी उतनी तरह के किरदार शायद नहीं निभाए होंगे, जितने रंग उनकी रीयल लाइफ में नजर आए. हिट एंड रन का यह मामला सलमान के उस दौर का है जब दुनिया उन्हें बॉलीवुड के बिगड़ैल ब्वॉय के तौर पर जानती थी.

– मुंबई के एक नाइट क्लब में सलमान खान किसी बात को लेकर रणबीर से उलझ गए. उस वक्त रणबीर कपूर फिल्मों में आए भी नहीं थे, लेकिन अपने पिता के कहने पर सलमान ने ऋषि कपूर से माफी भी मांगी.

– 28 मार्च 2002 को सलमान खान पर लैंड क्रूजर कार से कुचलने का आरोप लगा. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. आरोप के मुताबिक सलमान खान नशे में कार चला रहे थे.

– ऎश्वर्या राय से ब्रेक अप के बाद सलमान और ऎश्वर्या राय का कई बार पंगा हुआ. एक बार तो ऎश के घरवालों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी, लेकिन मामला रफा-दफा.

– हाल ही में सलमान खान के उपर एक और मामला दर्ज हुआ है. धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में बिग बॉस सीजन 7 शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें