पटना सिटी: हम समाज को जोड़नेवाले हैं, तोड़नेवाले नहीं. समाज में अमन-चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह मुनएमिया, मीतन घाट दरगाहशरीफ में गुरुवार को मखदुम मुनईम पाक नेशनल रिसर्च एंड टीचिंग सेंटर फॉर सूफीज्म कंपेटेटिव रिलीजंस के साथ महिला व पुरुष अतिथिगृह की आधारशिला रखते हुए कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा, धर्म का बंधन नहीं होता है. समाज में दो विचारधारा के लोग हैं, एक तनाव पैदा करते है, दूसरा प्रेम. सत्ता में जितने दिन रहेंगे, लोगों की खिदमत अच्छे ढंग से करेंगे.
टीचिंग सेंटर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इमारत से संस्थान नहीं बनता है, बल्कि इसे बेहतर बनाने के लिए आपको कार्य करना होगा. सरकार संस्थान के लिए हर संभव मदद करेगी, क्योंकि यह हिंदुस्तान में पहला केंद्र होगा,जो आनेवाली पीढ़ी पर अपना प्रभाव डालेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खानकाह के सज्जदनशीन सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी ने की. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां, बिहारशरीफ खानकाह से आये सज्जदनशीन हजरत सैयद शाह मुहम्मद सैफुद्दीन फिरदौसी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इरशादुल्लाह, वारगाह-इश्क-तकिया शरीफ, मीतनघाट के सज्जदानशी सैयद रूकबुद्दीन अहमद, चर्च के फादर जेरम कापूचिन, गुरुद्वारा से आये प्रतिनिधि के संस्कृत में कुरान लिख रहे रामजानकी शर्मा साथ पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, चैंबर आफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, संजय कुमार, मनोज सिन्हा काजू, गोविंद कानोडिया, अनंत अरोड़ा आदि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने इससे पहले हजरत की दरगाह पर चादरपोशी की और अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी और सूफी संगीत सुना. कार्यक्रम का संचालन अहमद बद्र ने किया. इसकी शुरुआत कलाम-ए-पाक से मो सुलेमान अशरफी ने की.
12.71 करोड़ की योजना : राज्यसभा सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद की विकास निधि से पर्यटन विभाग ने 12.71 करोड़ की योजना बनायी है. इसमें नेशनल रिसर्च एंड टीचिंग सेंटर फॉर सूफिज्म कंपेटेटिव रिलीजंस के साथ महिला व पुरुष अतिथिगृह है. अतिथिशाला में महिलाओं के लिए 17 कमरे, एक हॉल, पुरुष अतिथिशाला में एक कॉन्फ्रेंस हॉल, 70 बेड का पांच डोरमेटरी व 15 कमरों का निर्माण होना है.
बाल लीला गुरुद्वारा में डीलक्स कमरों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बाल लीला, गुरुद्वारा में राजमाता विश्वभंरा देवी यात्री निवास में बने डीलक्स कमरे का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस यात्री निवास में एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था होगी. इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं लंगर, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था है. आर्किटेक्ट के दृष्टिकोण से भी यह यात्री निवास काफी सुंदर बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों का अभिावदन स्वीकार किया और उन्हें नववर्ष की बधाई दी. छह मंजिली इमारत के उद्घाटन के मौके पर निर्मल संतों के बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, महासचिव चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, कनीय उपाध्यक्ष महाराज सिंह सोनू व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा आदि थे.