– राजनीति के कारण अब तक नहीं आयी गोड्डा में रेल : निशिकांत
– नये साल पर मिला तोहफा
– 25 लाख हुए खर्च, चकाचक हुआ हॉल्ट
– डिवीजन का मॉडल हॉल्ट बना डांडे : डीआरएम
गोड्डा : जिलावासियों को सांसद निशिकांत दुबे ने डांडे हॉल्ट के रूप में नये साल का तोहफा दिया. मंदारहिल-हंसडीहा रेलवे मार्ग स्थित पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे में हॉल्ट का उदघाटन सांसद निशिकांत दुबे ने विधिवत रूप से किया. इस अवसर पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
लोग हॉल्ट बनने से उत्साहित दिख रहे थे. इस हॉल्ट का निर्माण सांसद निशिकांत दुबे की निधि से मालदा रेलवे डिवीजन द्वारा कराया गया है.
इस अवसर पर निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा : 65 वर्षो के दौरान गोड्डा पर केवल राजनीति हुई, इसके विकास के बारे में किसी ने नहीं सोचा.
हंसडीहा से दुमका तक रेल परियोजना की 1995 में स्वीकृति मिली, हंसडीहा तक रेल आ गयी. लेकिन गोड्डा को रेल से जोड़ने के बारे में किसी ने प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा : रेल मंत्री से बात कर उन्होंने ही डांडे में हॉल्ट बनाने की स्वीकृति दिलायी.
सलैया बनेगा हॉल्ट :
सांसद ने 26 दिसंबर का दिन यहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए जल्द ही सलैया को हॉल्ट बनाये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पीरपैंती से जसीडीह लाइन के लिये बैठक है.
सहमति मिलने पर राशि के लिये प्रस्ताव चला जायेगा. सांसद ने डीआरएम से कहा कि गोड्डा-जसीडीह रेल लाइन के लिए तैयार होने वाले मैप में हॉल्ट में पर्यावरण व वानिकी तथा गार्डेन पर विशेष ध्यान दिया जाये. सांसद ने गोड्डा-हंसडीहा मार्ग के लिए जनवरी माह में भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाने की बात कही.
सांसद के प्रयास से बना हॉल्ट : डीआरएम
डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने डांडे हॉल्ट निर्माण में सांसद निशिकांत दुबे का विशेष प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि डांडे पूरे रेल डिवीजन का मॉडल हॉल्ट बन गया है. यहां पांच नलकूप की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने लोगों से रेलवे को अपनी संपत्ति बताते हुए इसके संपत्ति की सुरक्षा की अपील की. इस अवसर पर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, सीताराम पाठक, नरेंद्र चौबे , कृष्ण क न्हैया, रामारमण झा, सियाराम भगत, देवेंद्र सिंह, रामजीवन साह, दिवाकर यादव, हरेंद्र कुमार , प्रेम कुशवाहा, अयण साह आदि उपस्थित थे.