16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने दिये तीन सीओ के वेतन काटने का आदेश

हाजीपुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित तीन अंचलाधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी वैशाली जितेंद्र श्रीवास्तव ने बैठक से अनुपस्थित हाजीपुर सदर, महनार और सहदेई बुजुर्ग के अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक दिन […]

हाजीपुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमि उपलब्धता की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित तीन अंचलाधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी वैशाली जितेंद्र श्रीवास्तव ने बैठक से अनुपस्थित हाजीपुर सदर, महनार और सहदेई बुजुर्ग के अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर चयन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति की निगरानी में शीघ्र चयन करने का आदेश देते हुए 9,10 एवं 11 जनवरी को समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की. आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि के चयन के लिए सीओ और सीडीपीओ को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करेंगे और प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को समीक्षा बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सबला छोड़कर आंगनबाड़ी के सभी योजना मद में आवंटन है. कब्रिस्तान की अपूर्ण योजनाओं के लिए राशि की उपलब्धता बताते हुए उन्होंने कहा यदि ऐसा है तो मांग पत्र दें. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डीएम ने कहा कि सभी अंचलों में अलाव के मद में आवंटन है. बैठक में अपर समाहर्ता रमेश मिश्र, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें