चंडीगढ़: फेसबुक पेज पर ‘लाइक’ की संख्या में अचानक तीव्र वृद्धि से अचंभित पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने पुलिस से सम्पर्क किया है और जांच की मांग की है.इसमें कुछ गलत की आशंका व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद ने पुलिस महानिरीक्षण के समक्ष कल शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बंसल ने […]
चंडीगढ़: फेसबुक पेज पर ‘लाइक’ की संख्या में अचानक तीव्र वृद्धि से अचंभित पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने पुलिस से सम्पर्क किया है और जांच की मांग की है.इसमें कुछ गलत की आशंका व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद ने पुलिस महानिरीक्षण के समक्ष कल शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बंसल ने कहा कि मंगलवार को उनके फेसबुक लाइक की संख्या 51,600 थी जो बुधवार को बढ़कर 62,500 हो गई.
इस संबंध में निहित उद्देश्य होने की आशंका व्यक्त करते हुए बंसल ने इसकी जांच कराने की मांग की है.पुलिस महानिरीक्षक ने इसकी जांच करने का दायित्व यहां की पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को सौंपा ह.बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भी प्रतिदिन 10.20 या अधिकतम 100 वास्तविक ‘लाइक’ की उम्मीद कर सकता है लेकिन एक दिन में 10 हजार से अधिक लाइक अस्वाभाविक है. कुछ दिन पहले चंडीगढ़ के भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन के फेसबुक ‘लाइक’ में एक दिन में 9 हजार की वृद्धि दर्ज की गई थी जिनमें से अधिकांश इस्तांबुल से होने की खबरें थी.