मुजफ्फरपुर: टय़ूशन पढ़ने जाने के दौरान हुए विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम डय़ूक हॉस्टल व कुछ बाहरी लड़के आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जम कर हॉकी स्टिक व डंडे बरसाये. इसमें हॉस्टल के दो छात्रों को गंभीर चोटें आयी है, वहीं एक बाहरी युवक का सिर फट गया है. हॉस्टल के छात्रों ने घटना की शिकायत एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव से की, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना काजीमोहम्मदपुर थाना को दे दी.
बताया जाता है कि दोपहर में हॉस्टल के कुछ छात्र टय़ूशन पढ़ने के लिए आम गोला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्पीकर चौक के पास कुछ बाहरी युवकों के साथ उनका विवाद हो गया. देर शाम जब हॉस्टल के छात्र लेनिन चौक स्थित चर्च की ओर घूमने निकले. इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर मौके पर पहुंचे व हॉस्टल के एक लड़के की पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर हॉस्टल के करीब आधा दर्जन छात्र हॉकी स्टिक, विकेट व डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें देखकर युवक बाइक लेकर भागने लगे. इस दौरान एक युवक को छात्रों ने पकड़ लिया व उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसमें उसका सिर फट गया.
देर शाम हॉस्टल के छात्रों ने बताया, बाहरी लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की है. कुछ लड़कों को गंभीर चोटें भी आयी है. इस संबंध में उनकी ओर से प्राप्त आवेदन को थाना को प्रेषित कर दिया गया है.
डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, प्राचार्य, एलएस कॉलेज