20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

आसनसोल: आसनसोल शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और हॉटन रोड निवासी 58 वर्षीय कृष्णोंदू गोराई (कानू) की हत्या मंगलवार की रात सवा दस बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनके निवास से 10 मीटर की दूरी पर गोली मारकर कर दी. वे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. सूचना पाकर पुलिस आयुक्त […]

आसनसोल: आसनसोल शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और हॉटन रोड निवासी 58 वर्षीय कृष्णोंदू गोराई (कानू) की हत्या मंगलवार की रात सवा दस बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनके निवास से 10 मीटर की दूरी पर गोली मारकर कर दी. वे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. सूचना पाकर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल घटनास्थल पर पहुंचे. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के विरोध में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर के बाजार में बंदी रखी. इसके कारण व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप रहीं. आसनसोल साउथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सुरेश कुमार चदिवे ने कहा कि हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. जांच की जा रही है.

एडीसीपी (सेंट्रल) श्री चदिवे के अनुसार, कृष्णोंदू जीटी रोड के किनारे स्थित अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान ‘मेरिट क्वीन’ बंद कर स्कूटी से रात सवा दस बजे घर लौट रहे थे. हॉटन रोड स्थित उनके आवास के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे वह जमीन पर गिर पड़े.

हमलावर फरार हो गये. स्थानीय नागरिक व परिजन उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. स्थिति काफी गंभीर होने पर उन्हें दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एडीसीपी (सेंट्रल) कहा कि कृष्णोंदू के चेहरे के बांयी ओर गोली लगी थी. पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. एडीसीपी (सेंट्रल) श्री चदिवे ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उन्हें दबोच लिया जायेगा.

चेंबर के एलान पर बंद रहीं व्यावसायिक गतिविधियां
इधर, घटना के विरोध में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को बंद बुलाया जो पूरी तरह से सफल रहा. व्यवसायियों ने कहा कि शहर में कारोबारी सुरक्षित नहीं रह गये हैं. इस स्थिति में व्यवसाय करना संभव नहीं है. उधर, मेयर तापस बनर्जी, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी और मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक आदि उनके आवास पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. शहर के कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी व नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें