9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 रुपये में छह रोटी, सब्जी व अचार

रांची : महंगाई से त्रस्त लोगों को 10 रुपये में छह रोटी, सब्जी और अचार देनी की व्यवस्था की गयी है. श्री माहेश्‍वरी सभा, रांची और श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर द्वारा संचालित अत्रपूर्णा सेवा(सस्ती रोटी) का शुभारंभ बुधवार को माहेश्‍वरी भवन के समीप किया गया. इसका उद्घाटन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक […]

रांची : महंगाई से त्रस्त लोगों को 10 रुपये में छह रोटी, सब्जी और अचार देनी की व्यवस्था की गयी है. श्री माहेश्‍वरी सभा, रांची और श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर द्वारा संचालित अत्रपूर्णा सेवा(सस्ती रोटी) का शुभारंभ बुधवार को माहेश्‍वरी भवन के समीप किया गया. इसका उद्घाटन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक ने किया. मौके पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का इस तरह आम जनता की सेवा करना सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ीहै, ऐसे में 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाना किसी सपने के पूरा होने की तरह है.

सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू ने कहा कि यहां दिन में 11 बजे से तीन बजे तक व शाम में पांच से साढे. सात बजे तक लोगों को खाना खिलाया जायेगा. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मधुसूदन माहेश्‍वरी ने कहा कि भूख क्या होती है, यह मुझे पता है. इसलिए यह योजना शुरू की गयी है. समाजसेवी किशोर मंत्री ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. इस अवसर पर मुकेश काबरा, महावीर सोमानी, भगवान दास काबरा, बजरंग साबू, अनिल साबू, नारायण फलोड., जुगल किशोर मारू, अशोक साबू, मनोज कल्याणी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें