धूमधाम से मना क्रिसमस, फादर विनसेंट ने कहा
लोहरदगा : इसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस त्योहार को लेकर विभिन्न चर्चो को सजाया. संत बेर्नात आरसी चर्च, संत उसरुला चर्च, जीइएल चर्च सहित संत पलोटी चर्च सहित ग्रामीण इलाकों में भी चर्चो को सजाया गया.
प्रभु यीशु के जन्म को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा जन्म का प्रतीक चरनी को विशेष रूप से सजाया गया. बुधवार की सुबह से ही गिरजाघरों में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहित फादर वीनसेंट मिंज, फादर आनंद लकड़ा, फादर पीटर सांगा के अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. जिसमें ईसाई धर्मावलंबी काफी संख्या में शामिल हुए.
मौके पर फादर विनसेंट मिंज ने बताया कि प्रभु का आगमन आनंद और खुशी देने वाला है. ख्रीस्त जयंती को बड़ा दिन के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु की सत्ता दुनिया में शांति, प्रेम, भाईचारे, विश्वास और आनंद की है.
ख्रीस्तीयों द्वारा सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा प्रभु यीशु के आगमन को लेकर देर रात तक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें धर्मावलंबी के लोग शामिल होकर यीशु के आने पर खुशी का इजहार करते रहे.