कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली ने आज कहा कि लॉ इंटर्न द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए जाने की स्थिति बनने पर उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.गांगुली ने बताया, ‘‘मैंने भविष्य की रणनीति पर कोई फैसला नहीं किया है. मैं अभी कुछ नहीं कहुंगा.’’दरअसल, उनसे पूछा गया था कि यदि लॉ इंटर्न पुलिस के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है तो उनका अगला कदम क्या होगा.
गौरतलब है कि इंटर्न ने आरोप लगाया है कि पिछले साल दिसंबर में नई दिल्ली के एक होटल में न्यायमूर्ति गांगुली ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. इंटर्न ने आरोप वापस लेने से इनकार करते हुए इस सिलसिले में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराने का संकेत दिया है.