23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी जिंदगी का राज

अगर आप धूम्रपान नहीं करते हैं, तो आपकी जिंदगी लंबी हो सकती है. यह तो हम सभी जानते हैं कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए कभी भी लाभदायक नहीं रहा है. हाल ही में धूम्रपान करनेवाले लोगों पर अमेरिका में शोध किया गया और शोध के दौरान जो परिणाम आये, वे आश्चर्यजनक थे. अमेरिकी शोधकर्ताओं ने […]

अगर आप धूम्रपान नहीं करते हैं, तो आपकी जिंदगी लंबी हो सकती है. यह तो हम सभी जानते हैं कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए कभी भी लाभदायक नहीं रहा है. हाल ही में धूम्रपान करनेवाले लोगों पर अमेरिका में शोध किया गया और शोध के दौरान जो परिणाम आये, वे आश्चर्यजनक थे.

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा कि कैंसर का पता लगने के बाद भी धूम्रपान करनेवाले व्यक्ति में मौत का जोखिम धूम्रपान छोड़ चुके व्यक्ति की अपेक्षा कहीं अधिक होता है. कैंसर शोध के लिए अमेरिकी एसोसिएशन की पत्रिका कैंसर एपीडेमीओलॉजी में प्रकाशित नये शोध में दिखाया गया कि कैंसर का पता लगने के बाद भी धूम्रपान छोड़ने का समय है.

उन्होंने शंघाई और चीन में जीवनशैली की विशेषताओं और कैंसर के खतरे के बीच संबंध की जांच के लिए मध्यम आयुवर्ग और बुजुर्ग पुरु षों के एक अध्ययन आंकड़े का प्रयोग किया. इस अध्ययन में 1986 और 1989 के बीच 45 से 64 आयुवर्ग के 18,000 से अधिक पुरु ष नामांकित हुए थे. उन्होंने बताया कि 1,600 प्रतिभागी वर्ष 2010 तक कैंसर से ग्रस्त हुए. शोध के अनुसार कैंसर का पता लगने के बाद धूम्रपान करनेवाले पुरु षों में धूम्रपान न करनेवाले पुरु षों की तुलना में मौत का जोखिम 59 प्रतिशत तक बढ़ गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें