जोहानिसबर्ग : एक समाचार पत्र ने दक्षिण अफ्रीका के 100 प्रभावी लोगों की सूची में भारतीय मूल के पांच लोगों तथा विवादास्पद गुप्ता परिवार को भी शामिल किया गया है.यह सूची देश के सबसे पुराने अखबारों में से एक द स्टार ने तैयार की है. इसमें दस श्रेणियों में हस्तियों को रखा गया है.
फारुक आरेई तथा मोहम्मद सईद को विद्या (लैटर्स), जाकिया पटेल को टेलीविजन, इम्तियाज सूलीमान को हीरोज, इकबाल सुरवे को कारोबार तथा गुप्ता परिवार को चर्चित लोग की श्रेणी में रखा गया है. चर्चित (न्यूजमेकर्स) की सूची में गुप्ता परिवार को नेल्सन मंडेला व आस्कर पिस्टोरियस के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है.