देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर से सटे उमा भवन संगतबाड़ी की जमीन पर बना है. श्रवणी मेले में उमा भवन में महिला श्रद्धालुओं की कतार लगती है. देवघर टाउन मौजा में संगतबाड़ी की जमीन लखराज प्रकृति की है. जबकि नाथबाड़ी की जमीन भी लखराज प्रकृति की है. बताया जाता है कि बाबा मंदिर के आसपास चौक चांदनी व देवघर टाउन मौजा में अधिकांश जमीन लखराज प्रकृति की ही है.
तीर्थ यात्रियों के हित में बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने संगतबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण कर उमा भवन बनाया. संगतबाड़ी में भी कभी एक महंत रहा करते थे, उनका भी धार्मिक महत्व था. संगतबाड़ी में खंडहर अवस्था में भवन भी निर्मित था. हालांकि अधिग्रहण के बाद संगतबाड़ी का मामला देवघर कोर्ट में चल रहा है. लेकिन मंदिर प्रबंधन बोर्ड संगतबाड़ी की तर्ज पर ही नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी में है चूंकि नाथबाड़ी का भी बाबा मंदिर से जुड़ा धार्मिक महत्व है. नाथबाड़ी की जमीन पर बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड तीर्थ यात्रियों के हित उपयोग करेगी.
उमा भवन के समीप जमीन का भी होना है अधिग्रहण
बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने संगतबाड़ी की जमीन पर निर्मित उमा भवन के समीप एक अन्य खाली पड़ी जमीन का भी अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है. यह जमीन लगभग 25/25 वर्ग फिट है. हालांकि यह जमीन संगतबाड़ी से अलग है. बोर्ड तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस जमीन का अधिग्रहण करेगी.