23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी व मुंशी पर निलंबन की तलवार

मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत में सोमवार के बवाल के बाद नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने हाजत प्रभारी लाल मोहन यादव व मुंशी जय श्री शर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा एसएसपी सौरभ कुमार से की है. वहीं ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मी के तबादला किया जायेगा. बताया जाता है कि इन पुलिस कर्मियों के […]

मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत में सोमवार के बवाल के बाद नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने हाजत प्रभारी लाल मोहन यादव व मुंशी जय श्री शर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा एसएसपी सौरभ कुमार से की है.

वहीं ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मी के तबादला किया जायेगा. बताया जाता है कि इन पुलिस कर्मियों के कार्यरत रहने से कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या ङोलने की आशंका व्यक्त की गयी है. सोमवार की घटना में पेशी के दौरान कैदियों की शराब पिलाने की शिकायत हाजत में बंद कैदियों ने डीएसपी से की थी.

प्रारंभिक जांच में मामला सत्य पाया गया है. सकरा थाना से जेल गये कन्हाई सिंह के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. उसे लेकर पेशी के लिए कौन सिपाही गया था, उसकी रिपोर्ट हाजत प्रभारी से तलब की गयी है. वही एसडीओ पूर्वी ने भी डीएम को रिपोर्ट सौंपी है,जिसमें कोर्ट हाजत प्रभारी को दोषी पाया गया है. जांच के क्रम में हाजत में कई झोला पाया गया. पूछताछ में पता चला कि वह झोला जेल में बंद कैदियों का है, जबकि कैदियों को जेल में कोई भी सामान ले जाने की इजाजत नहीं है.

अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी : एसएसपी सौरभ कुमार ने कोर्ट हाजत में हुए बवाल मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी. लेकिन मंगलवार देर रात तक इस मामले में नगर थानाध्यक्ष को कोई आवेदन नहीं मिला था. बताया जाता है कि हाजत प्रभारी बुधवार को बवाल करने वाले कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक कैदियों को आरोपित किया जा सकता है.

क्या था मामला : कोर्ट हाजत
में सोमवार को कैदियों के दो गुट में मारपीट हो गयी थी, जिसमें आधा दर्जन कैदी जख्मी हो गये. कैदियों के बवाल को देख हाजत कमियों ने लाठी चार्ज कर दिया था. इस पर कैदियों ने हाजत में हंगामा कर दिया. काफी मशक्कत के बाद कैदियों के हंगामे पर काबू पाया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें