9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिड के लिए लाये गये सीमेंट से बन रहा स्कूल भवन

मवि रेड़ा के भवन निर्माण में हो रहा नॉट फॉर सेल मार्का वाले सीमेंट का इस्तेमाल मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे असैनिक निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय रेड़ा में प्रकाश में आया है. 12 लाख की प्राक्कलित राशि […]

मवि रेड़ा के भवन निर्माण में हो रहा नॉट फॉर सेल मार्का वाले सीमेंट का इस्तेमाल

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे असैनिक निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय रेड़ा में प्रकाश में आया है. 12 लाख की प्राक्कलित राशि से निर्माणाधीन रेड़ा स्कूल भवन में अवैध तरीके से लाये गये सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है.

रेड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक मदन महतो के मुताबिक लफार्ज कंपनी (नॉट फॉर सेल) की सीमेंट की आपूर्ति बाजार से कम कीमतों पर प्रखंड के ही एक विद्यालय के पारा शिक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. स्कूल के भवन निर्माण के लिए उन्होंने 100 पैकेट सीमेंट उक्त पारा शिक्षक से खरीदा था.

समझ से परे है : मैनेजर

मनीपुर मैदान में दो सौ करोड़ की लागत से सेल द्वारा बनाये जा रहे पावर ग्रिड में लगने वाला सीमेंट लफार्ज व एसीसी ब्रांड का है. दोनों ब्रांड की बोरों पर नॉट फॉर सेल का मार्का है.

उक्त बातें निर्माण में लगे केइसी के मैनेजर इंचार्ज कांट्रेक्टर अभिजीत दत्ता ने कही. कहा कि मनोहरपुर से कोलेबिरा तक ट्रांसमिशन के कार्य में स्थानीय ठेकेदारों से कार्य लिया जा रहा है, जिन्हें जरूरत के मुताबिक सीमेंट उपलब्ध कराया जाता है. ग्रिड का सीमेंट रेड़ा विद्यालय तक कैसे पहुंचा यह समझ से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें