शिवहरः जिले के फतहपुर में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह स्कूल मेला आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पुलिस कप्तान हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया. इस दौरान एसपी के साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह एवं प्रशासक निशी दर्शन ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित परियोजना को देखा एवं प्रदूषण नियंत्रण, हवा से ऊर्जा तैयार करने, जल चक्र, अन्तरिक्ष मंगलयान, ऊर्जा संवद्र्घन ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा की संभावनाओं से संबंधित परियोजना का प्रदर्शन किया.
वहीं जल संरक्षण, जल के उपयोग आदि से संबंधित परियोजना का प्रदर्शन कर अपने जानकारी से उपस्थित अतिथि को अवगत कराया एवं समाज के लिए उसकी उपयोगिता को रेखाकिंत किया. कक्षा छह के छात्र मुकुंद कुमार प्रशांत एवं जयप्रकाश द्वारा तैयार परियोजना विंड हाउस व कक्षा नौ के छात्र निशांत विक्रम, सत्यम, समसाद, सौरभ, मनोहर एवं शान्तनू द्वारा तैयार साइंस प्रोजेक्ट एयर फ्यूरीफाई को भी सराहा गया. कार्यक्रम के द्वारा प्रशासक निशी दर्शन ने कहा कि इस प्रदर्शनी एवं मेला का उद्देश्य बच्चों में छिपी वैज्ञानिक चेतना को जागृत करना है कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उसे तलाशने एवं तरासने की जरुरत है. डीपीएस इस दिशा में साकारात्मक रुप से कार्य कर रही है..
हमारे बाल वैज्ञानिक की सोच ज्ञान उनकी बौद्घिक क्षमता एवं कल्पना की मंजिल कहां तक है. इस तरह के कार्यक्रम से उसका आकलन होता है एवं बच्चो में स्पर्धा की भावना पैदा होती है. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगायी थी. लोगो ने गाजर से बने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. कक्षा10 की नेहा कुमारी एवं सीमा कुमारी द्वारा बनाये गये गाजर का विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट हलवा का स्वाद आर्कषण का केन्द्र रहा. निदेशक पीके दर्शन के हवाले से प्रशासक श्रीमती दर्शन ने बताया कि इस सत्र में 15 अप्रैल 2014 तक पहले नामांकन कराने वाले पहले 40 बच्चों का नामांकन नि:शुल्क होगा. वहीं मधावी छात्रों के लिए छात्रवृति परीक्षा 23 मार्च 2014 को आयोजित की जायेगी। चयनित छात्रों के लिए कक्षा 12 तक पठन-पाठन, खाने रहने की सुविधा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुफ्त दी जायेगी. मौके पर प्राचार्य भास्कर चन्द्र मोहन्ती शिक्षक आशुतोष कुमार, उमाशंकर प्रसाद, रुपेश भारती सहीत कई ने अपने विचार व्यक्त किये इस दौरान कुल 43 स्टॉल लगाये गये थे.