वैशाली:जदयू और भाजपा के बीच गंठबंधन टूटने के बाद से ही दोनों के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. बिहार के वैशाली जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दे डाला जिसके कारण वे फंसते नजर आ रहे है. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी हत्या नरेंद्र मोदी के हाथों होगी.
गिरिराज सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के खात्मे के लिए उनकी पार्टी (जेडीयू) को बिहार की सभी 40 सीटों पर हराना जरूरी है, क्योंकि उनकी जान लोकसभा की इन्हीं चालीस सीटों में अटकी हुई है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार की हत्या नरेंद्र मोदी के हाथों होगी.’ हालांकि, गिरिराज का संदर्भ नीतीश कुमार के राजनीतिक सफाये से था.
गिरिराज के इस विवादित बयान पर जेडीयू नेता अली अनवर ने उनकी तीखी आलोचना की. बयान पर खुद को फंसता देख गिरिराज सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने पूरी सीडी नहीं देखी है. कोई शब्द छूटा होगा तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.