20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी की आंधी को वोट में बदलेंगे

पटना: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव कहा कि गंठबंधन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात ने भाजपा को नंबर वन पार्टी बना दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. कार्यकर्ताओं को इस माहौल को बरकरार रखना है. साथ ही नरेंद्र मोदी के पक्ष में बह रही आंधी को वोट […]

पटना: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव कहा कि गंठबंधन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात ने भाजपा को नंबर वन पार्टी बना दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. कार्यकर्ताओं को इस माहौल को बरकरार रखना है. साथ ही नरेंद्र मोदी के पक्ष में बह रही आंधी को वोट में तब्दील करना है. श्री यादव सोमवार को ‘मिशन-2014’ के मद्देनजर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व श्री मोदी शामिल नहीं हो सके.

चुनाव की उलटी गिनती शुरू : प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में महज 110 दिन शेष रह गये हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम बेहतर होने पर ही 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार में फतह हासिल करने में कामयाबी मिलेगी.

उन्होंने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भव्य समारोह होगा. 4-21 जनवरी तक हर जिला मुख्यालयों में जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती समारोह, 22 जनवरी को पटना में कपरूरी जयंती पर भव्य आयोजन होगा. 27 जनवरी- 12 फरवरी तक संत रविदास जयंती राज्य भर में मनाया जायेगा 14 फरवरी को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में भव्य समारोह होगा.

22 फरवरी- नौ मार्च तक जुब्बा साहनी का पुण्यतिथि पखवारा मनाया जायेगा. भाजपा राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष व सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि जो राजनीतिक परिस्थिति देश में बन गयी है, उससे लगता है कि कल भाजपा का होगा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सर्वमान्य नेता हैं. अब एक मात्र लक्ष्य उनको दिल्ली की गद्दी पर बैठाना है. बैठक में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, सुखदा पांडेय, गिरिराज सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लालबाबू प्रसाद, संजय मयूख, उषा विद्यार्थी, ब्रजेश सिंह रमण, सुरेश रूंगटा, सत्येंद्र कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें