19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से टपके चोर, उड़ा ले गये चार लाख का सामान

पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के समीप चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर पांच हजार नकद व दर्जनों कीमती मोबाइल सेट समेत चार लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी […]

पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के समीप चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर पांच हजार नकद व दर्जनों कीमती मोबाइल सेट समेत चार लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

छत तोड़ कर की चोरी
सहदेव महतो मार्ग स्थित आरके मैगजीन शॉप में चोर छत तोड़ कर दुकान के अंदर घुसे. दुकान मालिक चंद्रमणि कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरों को मोबाइल सेट के बारे में अच्छी जानकारी थी. उन्होंने सस्ते मोबाइलों को छुआ तक नहीं. महंगे मोबाइल को समेटने के साथ ही आठ जीबी का पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को समेटने में दिलचस्पी दिखायी.

एक किमी दूरी पर है थाना
इस मोबाइल शॉप की श्रीकृष्णापुरी थाने से दूरी एक किलोमीटर से भी कम है, लेकिन दुकान में घुसने के बाद चोरों ने आराम से दुकान की तलाश ली. चोरों ने सभी कीमती मोबाइल सेटों को उनकी पैकिंग से निकालने के बाद बैटरी डाल कर उन्हें चेक किया, तब चुराया. चोरों को जो सेट पसंद नहीं आया, उसे वहीं दुकान के कोने में फेंक दिया. इसके साथ ही दुकान में रखे हुए मेमोरी कार्ड बॉक्स सहित चुरा ले गये.

छह घंटे बाद पहुंची पुलिस
दुकान मालिक चंद्रमणि ने चोरी की जानकारी सोमवार की सुबह ही पुलिस को दे दी, मगर सूचना के छह घंटे बाद पुलिस पहुंची. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही दुकान के अंदर प्रवेश करनेवाले रास्ते की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें