चावल की कमी से लातेहार प्रखंड के चारों
– सुनील कुमार –
लातेहार : मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत लातेहार प्रखंड में संचालित सभी चार केंद्रों में पिछले चार दिन से ताला लटका हुआ है. इस योजना के तहत गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना दिया जाना था.
मालूम हो कि प्रखंड के सभी दाल-भात केंद्रों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है. इन केंद्रों को सरकार द्वारा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल की आपूर्ति की जाती है.
शेष सामग्री का क्रय वहन केंद्र संचालक स्वयं करते हैं. केंद्र हेतु चना एवं सोयाबीन बड़ी भी अनुदानित दर पर आपूर्ति किये जाने का सरकारी आदेश था, लेकिन इन सामग्री का कभी भी आवंटन नहीं किया गया.