बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े भइया’ में नरगिस फाखरी के साथ रोमांस कर सकते है.
सूत्रों की माने तो अब उन्होंने सलमान खान के ऑपोजिट नरगिस को लेने की सोची है. दरअसल, बड़जात्या अपनी फिल्म में किसी फ्रेश फेस को लेना चाहते थे. वहीं, उन्होंने दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और इलियाना डी क्रूज के नामों पर भी सोचा. जहां दीपिका पादुकोण ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कोई जवाब नहीं दिया, तो वह नरगिस फाखरी से मिले और सुना है कि नरगिस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है.
वैसे, सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. सुना है कि वह फिल्म की शूटिंग अगले साल के मिड में शुरू करेंगे. खैर, जब हमने इस खबर की पुष्टि के लिए सलमान खान और नरगिस से बात की तो उन्होंने खबर तो कंफर्म नहीं की, लेकिन जवाब इस तरह दिया कि हमें अंदाजा लग गया कि सलमान की अगली हिरोइन नरगिस ही होंगी.