19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी से रात भर चालक-खलासी ने की मनमानी

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के अथार बस स्टैंड पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मामले के आरोपित बस खलासी पोखराम निवासी श्रवण भगत को बिरौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपित बस चालक मो कमरे आलम देर रात पकड़ा गया. प्राथमिकी में पीड़िता […]

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के अथार बस स्टैंड पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मामले के आरोपित बस खलासी पोखराम निवासी श्रवण भगत को बिरौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपित बस चालक मो कमरे आलम देर रात पकड़ा गया.

प्राथमिकी में पीड़िता ने दरभंगा की महिला थानाध्यक्ष पद्मा को बताया कि वह बहेड़ा थाना क्षेत्र की छपकी नौडेगा निवासी अपनी बहन के घर से न्योता देकर अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में वह महेश्वरनाथ नामक बस में सवार हुई. उसे धरौड़ा उतर कर टेंपो या दूसरी सवारी से सोनकी आना था. भूलवश वह बस में ही बैठी रह गयी और आखिरी पड़ाव अथार पहुंच गयी.

तब शाम के सात बज चुके थे. अकेली लड़की को भय लगा, इस पर बस चालक मो कमरे ने उसे बस में ही रात काट लेने और सुबह दूसरी गाड़ी से घर लौटने की बात कही. परिस्थितिवश वह भी मान गयी.

मगर ज्योंज्यों रात बीत रही थी, ड्राइवर खलासी की मनमानी बढ़ने लगी. दोनों उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. रात अकेली होने की वजह से वह प्रतिकार भी नहीं कर पा रही थी. उसने किसी तरह रात काटी और सुबह तीन बजे शौच के बहाने उनके चंगुल से निकल भागी. भाग कर उसने बगल के चाय दुकानदार से अपनी व्यथा सुनायी.

सूचना स्थानीय लोगों को मिली, तो उन्होंने बिरौल डीएसपी दिलनवाज अहमद को सूचित किया. डीएसपी के निर्देश पर बिरौल थानाध्यक्ष मरकडेय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित बस खलासी को हिरासत में लिया है. डीएसपी ने मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को डीएमसीएच भेजा है. वहीं देर रात पकड़े गये दूसरे आरोपित कमरे आलम ने पीड़िता को पहचानने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें