12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2040 परीक्षार्थी हुए शामिल

देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में रविवार को 2,040 परीक्षार्थी शामिल हुए. विद्यापीठ प्रबंधन के अनुसार देवघर में 80 सीटों के मुकाबले परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,105 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. पूरे भारतवर्ष से कुल 2,850 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म […]

देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में रविवार को 2,040 परीक्षार्थी शामिल हुए. विद्यापीठ प्रबंधन के अनुसार देवघर में 80 सीटों के मुकाबले परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,105 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था.

पूरे भारतवर्ष से कुल 2,850 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. देवघर के अलावा रविवार को एक साथ देश के पांच राज्यों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. झारखंड में देवघर के अलावा जमशेदपुर व रांची में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. बंगाल के आसनसोल, मालदा, कोलकाता व जलपाईगुड़ी, बिहार के पटना व छपरा, असम के गुवाहाटी एवं मणिपुर के इंफाल में परीक्षा केंद्र का आयोजन किया गया था.

परीक्षा के सफल संचालन के लिए बंगाल से करीब 20 की संख्या में वीक्षक सह शिक्षक उपस्थित हुए थे. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर आरके मिशन विद्यापीठ देवघर सचिव स्वामी त्यागरूपानंद जी महाराज सहित विद्यापीठ के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी जुटे थे. विद्यापीठ प्रबंधन ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित कराने का दावा किया है.

नामांकन की प्रक्रिया फरवरी में : लिखित परीक्षा का परिणाम दिसंबर 13 के अंत तक जारी किया जायेगा. साक्षात्कार का आयोजन जनवरी मध्य एवं फाइनल परीक्षा परिणाम जनवरी 14 अंत तक जारी किया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से प्रारंभ होगी.

छात्रों व अभिभावकों की लगी रही भीड़ : दो घंटे की लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई.

परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के अलावा काफी संख्या में माता-पिता व अभिभावकों की भीड़ लगी थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार-झारखंड के अलावा दिल्ली व हरियाणा के छात्र देवघर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें