गया : मानपुर लोहा पुल पर रविवार को लफंगों ने सरेआम एक छात्र की पिटाई की. हमलावरों ने छात्र के पास रहे पैशन प्रो गाड़ी की चाबी छीनने का भी प्रयास किया. लेकिन, इसमें असफल रहने पर लफंगों ने मोटरसाइकिल को पुल से नदी में फेंक दिया.
हमलावरों के हत्थे चढ़े सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पितामहेश्वर मुहल्ले के रहनेवाले दिलीप मालाकार के 14 वर्षीय बेटा ऋषभ कुमार बुरी तरह घायल हो गया. उसे जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, ऋषभ के पिता कोतवाली थाना क्षेत्र में फूलों की दुकान चलाते हैं. ऋषभ महावीर स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र है. वह अपने सहपाठी को अपनी मोटरसाइकिल से उसे घर पहुंचाने के लिए मानपुर गया था. वहां से लौटते समय किरानी घाट-पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गयी. वह मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा, इसी बीच वहां करीब पांच-छह युवक वहां पहुंचे और ऋषभ से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी.
ऋषभ ने इसका विरोध किया तो युवकों ने ऋषभ को पिस्तौल दिखाते हुए उसकी जम कर पिटाई की. इससे वहां काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. युवकों ने सरेआम बेल्ट से ऋषभ की पिटाई की और उनकी एक मोटरसाइकिल को पुल से नदी में फेंक दिया.
इस घटना के बाद मारपीट करनेवाले युवक वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य में लगे किरान मशीन के द्वारा पानी के गड्ढे से मोटरसाइकिल को निकाल लिया गया है. मारपीट के मामले की छानबीन की जा रही है. एक छात्र घायल हुआ है. इसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है.