साहिबगंज : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के अग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन में रविवार से भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज से पूजन कर किया गया. इसके पूर्व रविवार को सुबह 11 बजे पंचायत भवन से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाएं शामिल थीं. फूलों से सजे एक रथ भागवत पुराण को रखा गया था और दूसरे रथ पर वृंदावन से आये कथा वाचक स्वामी सुमेधानंद जी महाराज विराजमान थे.
यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में केशरिया व लाल रंग का झंडा लेकर आगे चल रहे थे. भजन पर यात्रा में शामिल लोगों ने जम कर नृत्य भी किया.