रांचीः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार रांची जिला (ग्रामीण) कांग्रेस ने कई पदाधिकारियों को पद मुक्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन पर संगठन की बैठकों में लगातार दो बार नहीं आने तथा निष्क्रिय रहने का आरोप है.
कमेटी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में ऐसे पदाधिकारियों की सूची तैयार की गयी. बैठक में 28 दिसंबर को कांग्रेस का 129वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय भी लिया गया. समारोह में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद भगोरा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत भी भाग लेंगे. कांग्रेस भवन में आयोजित इस बैठक में जिलाध्यक्ष देवकुमार धान, जिला पर्यवेक्षक क्लेमेसिया हेंब्रोम व अन्य उपस्थित थे.