17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे जेटली, बेदी बनाम बंसल मुकाबला

नयी दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष अरुण जेटली ने 30 दिसंबर को होने वाले संघ के आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जिससे अध्यक्ष पद के लिए उनके विश्वासपात्र स्नेह बंसल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी आमने सामने होंगे. राज्य सभा में विपक्ष के नेता और […]

नयी दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष अरुण जेटली ने 30 दिसंबर को होने वाले संघ के आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जिससे अध्यक्ष पद के लिए उनके विश्वासपात्र स्नेह बंसल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी आमने सामने होंगे.

राज्य सभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के राजनेता जेटली ने व्यस्त राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण इसी साल बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया था. माना जा रहा है कि व्यस्त राजनीतिक सत्र के कारण जेटली ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.जेटली ने हालांकि कार्यकारी समिति के सदस्य के लिए नामांकन भरा है जिसके लिए उन्हें अपना काफी समय नहीं देना होगा लेकिन वह खेल से जुड़े रहेंगे.

लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जेटली का ‘आशीर्वाद और शुभकामनाएं’ बंसल के साथ है जिन्हें वोटरों का समर्थन भी है और ऐसे में बेदी की राह आसान नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें