19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

येदियुरप्पा की होगी भाजपा में वापसी!

बेल्लारी : भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की संगठन में वापसी को हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी राज्य पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने दी.ईश्वरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है.वह (येदियुरप्पा) जल्द ही (भाजपा में) लौटेंगे.’’ […]

बेल्लारी : भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की संगठन में वापसी को हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी राज्य पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने दी.ईश्वरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है.वह (येदियुरप्पा) जल्द ही (भाजपा में) लौटेंगे.’’ पार्टी की राज्य इकाई हाल फिलहाल तक येदियुरप्पा की वापसी का विरोध कर रही थी.

ईश्वरप्पा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी में लौटने के लिए कोई मांग नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘‘येदियुरप्पा ने कहा है कि वह एक ही एजेंडा के साथ पार्टी में लौटेंगे कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, हम इसका स्वागत करते हैं.’’येदियुरप्पा ने करीब एक वर्ष पहले भाजपा छोड़ दी थी और कर्नाटक जनता पक्ष :केजेपी: का गठन किया था. उन्होंने भी पार्टी में लौटने के संकेत दिए हैं.केजेपी ने कर्नाटक में मई में हुए विधानसभा चुनावों में दस फीसदी वोट पाया था और दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था. बहरहाल केजेपी को महज छह सीटें मिलीं जिससे इसकी अलग पहचान नहीं बन सकी.

ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बीएसआर कांग्रेस के नेता बी. श्रीरामुलू के भाजपा में लौटने पर भी चर्चा की है. श्रीरामुलू ने भी भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. मई चुनावों में इसे चार सीटें मिली थीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने श्रीरामुलू के लौटने के बारे में अभी कोई संकेत नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें