कोलकाता : मोबाइल फोन की दुनिया में अब एक ऐसा मोबाइल आ गया है जो आपको शीघ्रता से त्वचा कैंसर और इन बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श दे सकता है. इस मोबाइल एप्लिकेशन का इजाद आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने किया है.
आईआईटी खड़गपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शोधार्थी देवदूत शीत के नेतृत्व में मोबाइल एप्लिकेशन क्लिपओकैम-डर्मा को विकसित किया गया जिसे किसी भी स्मार्ट फोन पर प्रयोग में लाया जा सकता है.
शीत ने बताया, पोर्टेबल और सस्ता समाधान होने के नाते इसे किसी भी प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रयोग में लाया जा सकता है जिससे वे स्वास्थ्य सुविधाएं के लिहाज से पहुंच के क्षेत्र से बाहर के इलाकों में भी बुजुर्गों और मरीजों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं.
नियामकीय स्वीकृति मिलने के बाद इस मोबाइल एप को बाजार में उतारा जाएगा जिससे फिजिशियंस (चिकित्सकों) को रोग की पहचान करने और कम समय से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने में सुविधा होगी.