धनबाद: धनबाद नगर निगम में बोर्ड की बैठक के सवाल पर तकरार बढ़ गयी है. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने मेयर इंदु देवी को पत्र लिख कर बैठक आहूत करने के लिए 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है.
शनिवार को डिप्टी मेयर ने मेयर को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड नगर निगम नियमावली के तहत हर माह बोर्ड की बैठक होनी चाहिए. लेकिन, धनबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक पिछले नौ माह से नहीं हुई है. बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए अशोक पाल के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पार्षद 17.10.13 को ही मेयर को पत्र लिख चुके हैं. डिप्टी मेयर ने भी 27.11.13 को मेयर को पत्र लिख कर बोर्ड की बैठक बुलाने का आग्रह किया था. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई.
निगम के समक्ष विधायी संकट : जानकारों के अनुसार निगम की नियमावली के अनुसार अगर बोर्ड के दस प्रतिशत से अधिक सदस्य मेयर को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए पत्र लिखते हैं तो मेयर को दो सप्ताह के अंदर बैठक बुलानी है. अगर बैठक नहीं बुलायी जाती है, तो मेयर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. राज्य सरकार डिप्टी मेयर को बैठक आहूत करने का अधिकार सौंप सकती है. अगर डिप्टी मेयर भी बैठक नहीं बुलाते हैं तो राज्य सरकार बोर्ड को भंग कर सकती है. धनबाद में भी मामला विधायी संकट की ओर बढ़ने लगा है. सूत्रों के अनुसार पटना उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में ऐसे ही कारणों से गया की मेयर के खिलाफ फैसला सुना चुकी है.