कोलकाता : लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गरियाहाट थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रत्युष साहा बताया गया है. उसे विगत शुक्रवार की देर रात को कालना से गिरफ्तार किया गया.
आरोप के मुताबिक प्रत्युष ने धोखाधड़ी से एक सरकारी बैंक से करीब 4.05 लाख रुपये निकाल लिये थे. उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471 व 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है.