रांची: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की सुरक्षा को लेकर आइबी के अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. मैदान की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को आइबी के अधिकारी पहुंचे. उनके साथ सिटी एसपी मनोज रतन चौथे और हटिया डीएसपी भी थे. आइबी के अधिकारियों ने पूरे मैदान की सुरक्षा- व्यवस्था का जायजा लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मैदान के आसपास के ऊंचे भवनों पर पुलिस की निगरानी होगी. नरेंद्र मोदी के समीप कोई अनजान व्यक्ति पहुंचे न सके, इसे लेकर खास तैयारी की गयी है. सुरक्षा से संबंधित विशेष रिहर्सल 27 दिसंबर को मैदान पर ही होगा. मैदान के समीप रहनेवाले आस-पास के लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. बम स्क्वॉयड की टीम भी मैदान की सुरक्षा में रहेगी.