मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव रजपुरा में एक नाबालिग की कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके के लोंगो में आक्रोश है.
पुलिस के अनुसार घटना थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव रजपुरा की है. यहां आज एक 10 वर्षीय लड़की की रस्सी का फंदा बना कर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. मृतका के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मृतक के परिजनों और गांव वालों का आरोप है कि हत्या बलात्कार के बाद की गयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बलात्कार हुआ या नही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा.बालिका मंद बुद्घि थी. उन्होंने बताया कि थाना खरखौदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.