धनबाद: कोर्ट मोड़ के पीछे एक सौ बेड का सदर अस्पताल बनाया जा रहा है. इसकी जद में आये अतिक्रमित एक दर्जन सफाई कर्मियों के आवास को तोड़ा गया है. इसके साथ ही जिला संयुक्त औषधालय की दीवार भी ध्वस्त की गयी है.
अस्पताल स्वास्थ्य विभाग का इंजीनियरिंग सेल बनवा रहा है. सदर अस्पताल दो मंजिला होगा. इसके लिए मुख्यालय ने पांच करोड़ रुपये आवंटित कराये हैं. चार क्वार्टर इसकी जद में फिर से आ गये हैं. दूसरे चरण में ये भी तोड़े जायेंगे. बगल में स्थित सेफ्टी टैंक को भी तोड़ना है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार इसकी पुष्टि करते हैं.
मरीजों को मिलेगी राहत : कोर्ट मोड़ से पीएमसीएच के ऑर्थो व सजर्री विभाग सरायढेला में शिफ्ट होने के बाद यहां सदर ओपीडी खोला गया है. फिलहाल सदर अस्पताल के नाम पर यहां ओपीडी ही है. अस्पताल बन जाने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी. सदर अस्पताल के हो जाने से मरीज इच्छानुकूल अस्पताल जा सकेंगे.