मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन में आयोजित जदयू की प्रमंडल स्तरीय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. रैली में मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी व वैशाली से लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटेगी. यह बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने कही. वे पुलिस लाइन स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रैली को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. घर-घर से लोग रैली में शामिल होने के लिए आयेंगे. मुसलिम समुदाय के लोगों की भीड़ भी रैली में काफी संख्या में जुटने की भी उम्मीद है. इससे पूर्व एमएलसी और जदयू नेता सुबोध कुमार सिंह जिला स्कूल से साइकिल रैली निकाल शहर का परिभ्रमण किये. शहर के लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दिया. साइकिल रैली को जिला स्कूल से मंत्री रमई राम व सांसद अनिल सहनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉ संगीता सिंह, हरिओम कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद, भारतेंद्रु सिंह, प्रवीण सिंह, डॉ विकास कुमार, अरुण कुमार शर्मा, गौतम तालुकदार, अमित प्रकाश श्रीवास्तव, पंकज मिश्र, शैलेश कुमार शैलू, रणधीर श्रीवास्तव, मनोज सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र पटेल, अखिलेश सिंह, कुमारेश्वर, सर्वेश कुमार मुन्ना, चंद्रिका साहू आदि मौजूद थे. वहीं सरैयागंज टावर पर जदयू नेताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.