बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में 14 से 20 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया. शुक्रवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह समापन हुआ. इसमें कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए मुखोपाध्याय मुख्य अतिथि थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (विद्युत) राजीव अग्रवाल, महाप्रबंधक (इएमडी) केआर मजुमदार, महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतारे, महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एन गुहा व महाप्रबंधक (सुरक्षा व अगिAशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी उपस्थित थ़े.
शुरू में ऊर्जा संरक्षण पर शपथ ली गयी़ मुख्य अतिथि श्री मुखोपाध्याय ने बीएसएल में ऊर्जा संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी़ श्री अग्रवाल ने बीएसएल में रिनूएबल ऊर्जा की महत्ता पर अपने विचार रख़े मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिय़े अधिशासियों के लिए क्विज प्रतियोगिता में लुब्रिकेशन सेल की सुधा को प्रथम, एसआइजीएस के आनंद राज को द्वितीय व सामान्य अनुरक्षण के मनीष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़ पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्लांट डिजाइन के मो काशिफ को प्रथम, पीपीसी की तन्वी मिश्र को द्वितीय व तृप्ति पाटिल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़ अनधिशासियों के लिए क्विज प्रतियोगिता में सी एंड ए के संदीप बोड़ाल को प्रथम, टेलिकम्यूनिकेशन के आर कुमार को द्वितीय व एसएमएस-2 के विमल कुमार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़ अनधिशासियों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के चंद्रा घोष को प्रथम, प्रिया कुमारी को द्वितीय व कोक अवन के एलवी सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़ अनधिशासियों के लिउ एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में सीसीएस केडी कुमार को प्रथम, सीसीएस के ही बी कुमार को द्वितीय व शिक्षा विभाग के आरके करण को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़.
स्कूली बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों में सफल 15 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. इसमें श्वेता सुमन, अखिलेश आनंद व ओसनिक कुमारी को अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार, रोहन कुमार, अभिषेक कुमार व संदीप कुमार को द्वितीय पुरस्कार व उषा सोरेन, विकास कुमार व वर्षा कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ़ कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (इएमडी) सौरभ सिंह ने किया. सहायक महाप्रबंधक (इएमडी) पीके भुंई ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के आयोजन में इएमडी के सहायक प्रबंधक ललिता बिरूली, कनीय प्रबंधक सुनील कुमार व एमटीटी (ईएमडी) स्नेहा श्रद्घा का सराहनीय योगदान रहा.