तोक्यो : अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार पूर्वी जापान में आज 5.3 तीव्रता का एक भूकंप आया जिससे तोक्यो में इमारतें हिल गयीं लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
भूकंप रात 1 बजकर 10 मिनट (जीएमटी समयानुसार शाम 4 बजकर 10 मिनट) पर राजधानी तोक्यो के उत्तर पूर्व में होंशू के इबाराकी स्वायत्त क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में जमीन से 67 किलोमीटर गहराई पर आया. भूकंप का केंद्र तोक्यो से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था और भूकंप आने के तत्काल बाद तक किसी तरह की क्षति की खबर नहीं मिली है.