बेतियाः जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से चेहल्लुम का पर्व मनाने की अपील की है. त्योहार को लेकर उन्होंने शुक्रवार को विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विकास भवन के सभागार में जिले के पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने विधि व्यवस्था को हर-हाल में चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निबटे. साथ ही वैसे लोगों को चिह्न्ति कर 107 की कार्रवाई करें. उन्होंने पूर्व की ही तरह कहा कि रात में इसका आयोजन नहीं होगा. साथ ही जुलूस में लुकार एवं अस्त्र-शस्त्र पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
वहीं टास्क फोर्स की बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले माह का कूपन के आधार पर ही डीलरों को खाद्यान्न मुहैया कराया जायेगा. सभी वरीय पदाधिकारी इसके वितरण की मॉनीटरिंग करेंगे. बैठक में बताया गया कि माह अगस्त का खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है. जबकि सितंबर का उठाव शुरू हो गया है. उन्होंने प्रत्येक माह की 28, 29 एवं 30 तारीख को केरोसिन वितरण करने का आदेश दिया. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आइटी अस्सिटेंड प्रत्येक दिन रिजेक्ट होने वाले आवेदनों की सूचना एसएमएस के माध्यम से वरीय प्रभारियों को देंगे. सभी सीओ को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा चालू खतियान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेंगे. महादलित टोलों की विकास के लिए वरीय उप समाहर्ता रामशंकर को नोडल पदाधिकारी डीएम ने नियुक्त किया है. वहीं अतिक्रमण की जिम्मेवारी राजस्व कर्मचारियों को दी गई है. जो अतिक्रमण के बारे में सूचना वरीय प्रभारियों को देंगे. बैठक में शस्त्र शाखा द्वारा बताया गया कि 106 अनुज्ञप्तिधारियों ने अपना नवीनीकरण कराया है. जबकि 38 मृत पाये गये हैं.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक नंदनगढ़ के विकास के लिए 29.56 लाख रुपये आवंटित किया गया है. जबकि भितिहरवा के विकास के लिए एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. बैठक में अपर समाहर्ता व्यासमुनि प्रधान, वरीय उपसमाहर्ता रामशंकर, विनय कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद थे.