सारठ: प्रखंड के दलदली गांव में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा लगभग 4.29 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक विद्यालय, दलदली में ग्राम प्रधान अविनाश मंडल ने आठ माह से तालाबंदी कर रखा है. जिससे नामांकित 68 छात्रों को पुराने भवन में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव समेत ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को की गयी.
लेकिन विद्यालय को मुक्त कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीण शालीग्राम ठाकुर, सुधीर नापित, कामदेव मंडल, गंगाधर मंडल आदि अभिभावकों ने बताया कि ग्राम प्रधान अविनाश मंडल नवनिर्मित विद्यालय भवन में मार्च से ही ताला जड़ रखा है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने नवनिर्मित स्कूल भवन को घर का सामान रखने के लिए भंडारण के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. शिकायत करने पर ग्रामीणों को ही उल्टा मुकदमा फंसा देते हैं.
ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ अमित कुमार ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीण ने बताया कि ग्राम प्रधान गोचर व परती जमीन पर लगे पेड़ों काट काट कर बेच रहे हैं. जमीन पर अवैध रूप से पत्थर खनन का भी आरोप उन्होंने लगाया है. साथ ही शिकायत करने पर झूठे मुकदमें में फंसा दिया जाता है. सीओ अमित कुमार ने जांच रिपोर्ट एसडीओ को भेजने व नियमानुसार ग्राम प्रधान को हटाने की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया.