भागलपुर: टीएमबीयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति की मांग अभी पूरी होती नहीं दिख रही है. शिक्षकेतर कर्मियों को यह जान कर झटका लग सकता है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए तैयार हो रहे बजट में शिक्षकेतर कर्मियों की प्रोन्नति नहीं जोड़ी जा रही है.
गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद विश्वविद्यालय के बजट ऑफिसर एएन सहाय ने कहा कि शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रस्तावित है. प्रस्तावित मामले बजट में शामिल नहीं किये जाते, इसलिए शिक्षकेतर कर्मियों की प्रोन्नति बजट में शामिल नहीं होगा. श्री सहाय ने कहा कि बजट पूरी तरह तैयार होने में 15 से 20 दिन लगेगा. तीन जनवरी को आयोजित फाइनांस कमेटी की बैठक में बजट पेश किया जायेगा.
सीनेट की बैठक से पहले फाइनांस कमेटी की दो व सिंडिकेट की दो बैठकें होंगी. इसमें बजट पारित होने के बाद सीनेट से पारित कराया जायेगा. कुलसचिव ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर संविदा पर नियुक्त तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का नाम बजट में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविदा पर आगे उन्हीं कर्मियों की नियुक्ति होगी, जिनके पास कंप्यूटर का ज्ञान होगा. श्री सहाय ने कहा कि आउटसोर्सिग से भी काम करनेवाले कर्मियों का नाम बजट में जोड़ा जा रहा है. यह पहली बार हो रहा है.